sumanasya
23 March 2023

हर वक्त अगर रास्ते बदलोगे
हर वक्त अगर यह सोचते रहोगे
कि सभी रास्ते
जाकर मिलते हैं
गलत मुकाम पर
फिर तो समझ नहीं पाए
कि सभी रास्ते जाकर मिलते हैं
और एक रास्ते पर
आखिर में जिस रास्ते की
कोई मंजिल नहीं होती
बस रहता है एक खुला मैदान
और एक टुकड़ा चाँद
सीने में लेते हुए
खुला आसमान।
[Pic:- Aniket Ghosh]
[Translated By: Subhajit Mondal]