sumanasya
7 May 2023
Trकुछ है
मेरा कुछ रखा है तुम्हारे पास
क्या है बताओ तो ज़रा?
मेरा वह शर्ट का बटन जो गुम गया था?
या फिर पॉकेट से जो नीला रुमाल गिर गया था?
नहीं तो वह काले रंग के बॉल पेन का काला ढक्क्न?
यह सब नहीं है?
तो फिर गुम हो गया कौन सा सामान है
तुम्हारे पास?
कुछ नहीं ?
मगर मन तो कहता है
कुछ है, कुछ है, कुछ तो है ।
[Translated By: Subhajit Mondal]